सुबह का नाश्ता है जरूरी, बनाएं इतने स्वादिष्ट व्यंजन

सुबह का नाश्ता है जरूरी, बनाएं इतने स्वादिष्ट व्यंजन

सुबह का वक्त हर किसी के लिए काफी अहम होता है

ऐसा कहा जाता है कि जैसा मूड आपका सुबह के वक्त होता है, उसी पर आपका पूरा दिन निर्भर करता है

ऐसे में लोग सुबह के वक्त अच्छी आदतों को फॉलो करते हैं

बात करें सुबह के नाश्ते की तो ये कहा जाता है कि सुबह के वक्त अच्छे से नाश्ता करना चाहिए

इससे ना सिर्फ दिन भर पेट भरा रहता है, साथ ही में शरीर हेल्दी भी रहता है

लेकिन स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या किसी अन्य काम पर जाने वालों के पास इतना समय नहीं होता कि वो अच्छे से नाश्ता कर पाएं

ऐसे में आज आपको नाश्ते के कुछ ऐसे ही विकल्प बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए काफी सही साबित हो सकते हैं

ये एक ऐसा विकल्प है, जिसे बनाना बेहद आसान है. नमकीन डालकर आप पोहा खा सकते हैं

Poha

आप अपनी पसंदीदा मसालों और सब्जियों के साथ कम समय में मूंग दाल का चीला आसानी से तैयार कर सकते हैं

Moong Dal Chilla

साउथ इंडिया के साथ-साथ पूरे देश में डोसा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. डोसा बेहद कम तेल में बनता है, ऐसे में ये एक हेल्दी विकल्प है

Dosa 

अगर आप कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जो हेल्दी होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी हो तो इडली सांभर एक बेहतर विकल्प है

Idli Sambar

अगर आप कुछ ऐसा तलाश कर रहे है, जो आप पैक करके ले जा सकें और अपने रास्ते में खा सकें तो सलाद बेहतर विकल्प है

Salad

सर्दियों के मौसम में गर्मागर्म उपमा खाने मे काफी टेस्टी लगता है. आप चाहें सुबह के नाश्ते में उपमा बना सकते हैं

Upama

ये एक ऐसा विकल्प है, जिसे आप रात में ही बनाकर तैयार कर सकते हैं. इसे आप टिफिन में भी ले जा सकते हैं

Dhokla