किस दाल में सबसे ज्यादा होता है प्रोटीन!

सोयाबीन की दाल में सबसे ज़्यादा प्रोटीन होता है.

100 ग्राम सोयाबीन में करीब 36-38 ग्राम प्रोटीन होता है.

इसके अलावा, मूंग, उड़द, चना दाल में भी प्रोटीन की मात्रा ज़्यादा होती है.

सोयाबीन: 100 ग्राम में 36-38 ग्राम प्रोटीन.

उड़द दाल: 100 ग्राम पके हुए उड़द की दाल में करीब 25.71 ग्राम प्रोटीन.

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

मूंग दाल: 100 ग्राम में करीब 24 ग्राम प्रोटीन.

मसूर दाल: 100 ग्राम पके हुए मसूर की दाल में करीब 9 ग्राम प्रोटीन.

चना दाल में प्रोटीन और फ़ाइबर की मात्रा ज़्यादा होती है.