इस जूस से खत्म होगी Heart Blockage

हार्ट की बीमारियों से बचने के लिए आपको अपनी लाइफस्टाइल में हेल्दी जूस जरूर शामिल करने चाहिए

हेल्दी जूस पीने से शरीर में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स पहुंचते हैं जिससे Blood Vessel साफ होती हैं

ऐसे कई तरह के जूस हैं जिन्हें पीने से Vessel को साफ किया जा सकता है जिससे  ब्लड सर्कुलेशन अच्छी तरह से होता है

अनार का रस  Polyphenols से भरपूर होता है, जो सूजन को कम करने और कोलेस्ट्रॉल के लेवल में सुधार करता है 

Pomegranate Juice

खट्टे फलों के जूस से हार्ट डिजीज भी कम हो जाती हैं. खट्टे फलों का जूस विटामिन C से भरपूर होता है जिससे इम्युनिटी  मजबूत होती है

Citrus Fruit Juices

गाजर का रस पीने से कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और हृदय स्वास्थ्य में सुधार करने में भी मदद मिलती है

Carrot Juice

हार्ट के लिए खीरा का जूस भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. खीरा में Soluble Fiber पाया जाता है जो Arteries को साफ करता है

Cucumber Juice

पालक का जूस भी काफी फायदेमंद है. इस जूस में Carotenoids होते हैं, जो हार्ट को हेल्दी रखते हैं

Spinach Juices

कभी कभी हार्ट ब्लॉकेज और Arteries में खून जमने लगता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. हृदय की बीमारियों से बचने के लिए ये जूस जरूर पिएं