जान ले सकती है हीटवेव! ऐसे बिगाड़ती है बॉडी का सिस्टम 

हीटवेव से स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ रहा है.

इससे लोगों की जान तक चली जा रही है. 

हार्वड मेडिकल स्कूल के गौरव बासु ने इसपर क्या कहा है, आइए जानते हैं...

हमारे शरीर का सारा वर्किग सिस्टम हीटवेव से गड़बड़ हो सकता है. 

इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक की समस्या बढ़ सकती है. 

हमारी बॉडी टेम्परेचर को मेनटेन रखने के लिए काम करती है. 

लेकिन हीटवेव से इसका काम भी कठीन हो जाता है.

और ऐसे में हार्ट से ब्लड फ्लो होना भी आसान नहीं रहता. 

हीटवेव से बचने के लिए पानी पीते रहें और खुद को ठंडी जगह रेस्ट दें.