देश में मानसून से कहीं राहत तो कहीं आफत

भारत में मानसून अब पूरी तरह से आ चुका है.

गर्म राज्यों में रहने वाले लोग मॉनसूनी बरसात का काफी देर से इंतजार कर रहे थे.

झमाझम बरसात से दिल्ली-एनसीआर और यूपी सहित कई राज्यों को चुभती गर्मी से राहत मिली है.

तो वहीं कई राज्यों में तो पूरी बाढ़ आ गई है, जिससे यातायात में लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बारिश का दौर अगले कुछ हफ्तों तक जारी रहने की संभावना है.

गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

तेज बारिश और तूफान से मछुआरों के आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ रहा है, क्योंकि इन्हें तटीय क्षेत्रों में जाने से रोका गया है.

यह बरसात उनलोगों के लिए भी आफत है, जो पहाड़ी क्षेत्रों में रहते हैं, क्योंकि लैंडस्लाइडिंग का भी काफी खतरा बना रहता है.

केरल में इतनी भीषण बारिश हुई की राज्‍य सरकार ने कई जिलों में स्‍कूलों की छुट्टी तक घोषित कर दी है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें