800 साल पहले लिखा 'हीरामंडी' का सुपरहिट गाना
वेब सीरीज 'हीरामंडी' के इस गाने का नाम 'सकल बन' है.
ये गाना तब आता है, जब तवायफें बसंत का जश्न मनाती हैं.
'हीरामंडी' के इस गाने को आज के गीतकार ने नहीं लिखा है.
यह गाना ट्रेडिशनल कई सिंगर्स बरसों से गाते आ
रहे हैं.
गाने का नाम 'सकल बन है' और ये 13वीं शताब्दी में लिखा गया.
इस गाने को कवि, सूफी सिंगर अमीर खुसरो ने लिखा था.
अमीरी खुसरो निज़ामुद्दीन औलिया के स्प्रिचुअल शिष्य थे.
800 साल पहलेलिखा गया ये गाना बसंत में गाया जाता है.
'राग बहार' पर आधारित ये गाना बसंत की खूबसूरती बताता है.
ये भी पढ़ें- TMKOC की दीप्ति सिधवानी ने कान्स में किया वॉक