भारतीय लोगों के बीच अब गोल्फ एक पसंदीदा खेल बन चुका है.
ऐसे में नैनीताल में भी अब आप गोल्फ का लुत्फ उठा सकते है.
तल्लीताल के हिमालयन होटल में मिनी गोल्फ बनाया गया है.
इस गोल्फ कोर्स की संचालिका गीता शाह हैं.
ये गोल्फ कोर्स उत्तराखंड का पहला मिनी गोल्फ कोर्स था.
यहां 9 प्रकार के होल्स हैं, जो की लोगों को खूब आकर्षित करते हैं.
यहां हर होल को अलग तरह से बनाया गया है.
यहां आप केवल 200 रूपये में गोल्फ का लुत्फ उठा सकते हैं.
हिमालयन होटल में रहने वालों के लिए ये निशुल्क है.