कोरियन कल्चर की दीवानगी देशभर में बढ़ती जा रही है.
कोरियन स्किनकेयर से लेकर के-ड्रामा तक सभी लोगों द्वारा पसंद किए जा रहे हैं.
ऐसे में कोरियन फूड भला कैसे पीछे रह सकता है.
युवाओं में इसे लेकर काफी क्रेज है.
ऐसे में मुंबई में कोरियन रेस्टोरेंट की कोई नहीं है.
आप मुंबई के ऐग्यो में कोरियन फूड ट्राई कर सकते हैं.
यहां आपको 30 से अधिक वैरायटी मिलती है.
साथ ही यह हमेशा ही 15% का डिस्काउंट भी रहता है.
यहां कोरियन फूड्स केवल 250 रुपए से शुरू होते हैं.
यह रेस्टोरेंट सैंटक्रूज वेस्ट में विठ्ठलदासनगर में रेल्वे स्टेशन से 10 मिनट की दूरी पर है.