Hi-Tech Pipes  के शेयरों में दमदार तेजी

by Roopali Sharma | SEP 23, 2024

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्‍याज दरों में कमी करने के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही  है

बाजार हाई लेवल पर बना रहा और कुछ स्टॉक्स में जबरदस्‍त बाइंग एक्शन देखा गया. जिन शेयरों में अच्‍छी खरीदारी हुई, उनमें हाई-Tech Pipes Limited शेयर भी शामिल है

 इस स्टॉक में ऑल टाइम हाई लेवल देखने को मिला और इसने 207 रुपए का हाई बनाया. इस कंपनी का मार्केट कैप 3.4 हज़ार करोड़ रुपए  है

मार्च 2024 तक इस स्टॉक में 1.95 प्रतिशत थी, जिसे जून 2024 की तिमाही में बढ़ाकर 8.72 प्रतिशत कर लिया

हाई-टेक पाइप्स लिमिटेड के शेयरों में 8.10 प्रतिशत की तेजी आई और इसने 52-सप्ताह का नया 207.80 रुपये बनाया

यह स्टॉक ने अपने 52-वीक के लौ लेवल 79.06 रुपये प्रति शेयर से 165 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया और 5 साल में 1,000 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दे चुका है

इस मल्‍टीबैगर शेयर में मार्च 2024 तक, FII की हिस्सेदारी 1.95% थी, जिसे जून 2024 की तिमाही में बढ़ाकर 8.72% कर दिया गया

FII ने जुलाई 2024 में इस स्टॉक में 1,24,80,000 शेयर खरीदे. इस प्रकार, FII ने अपनी हिस्सेदारी में 400% की बढ़ोतरी की

हाई-टेक पाइप्स लिमिटेड भारत के स्टील इंड्स्ट्री में एक प्रमुख कंपनी है, जो 5,000 से अधिक रिटेल शॉप स्टील प्रोडक्ट का प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन करती है