अर्जेंटीना से पाकिस्तान तक, इन देशों में महंगाई से हाहाकार

यूके से लेकर यूएसए तक महंगाई से पूरी दुनिया बेहाल है.

World of Statistics ने महंगाई को लेकर एक सूची जारी की है.

सूची के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक महंगाई अर्जेंटीना में है.

अर्जेंटीना में महंगाई दर 254 फीसदी है.

Circled Dot

दूसरे पायदान पर लेबनान है, जहां महंगाई की दर 177% है.

Circled Dot

तीसरे स्थान पर वेनेजुएला है, जहां महंगाई की दर 107% है.

Circled Dot

टॉप-10 लिस्ट में चौथा सबसे ज्यादा महंगाई वाला देश तुर्की है.

Circled Dot

पाकिस्तान में महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है.

Circled Dot

28.34% महंगाई दर के साथ पाकिस्तान सूची में नौवें स्थान पर है. 

Circled Dot