आईटी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले CEO

क्या आप जानते हैं कि FY24 में भारतीय IT इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ कौन हैं ?

Wipro के पूर्व CEO थिएरी डेलापोर्ट ने FY24 में सबसे ज्यादा करीब ₹166 करोड़ की कमाई की.

इसमें डेलापोर्ट के लिए ₹92.1 करोड़ का सेवरेंस पैकेज शामिल था.

उनके उत्तराधिकारी श्रीनिवास पल्लिया को FY25 में लगभग ₹50 करोड़ मिलेगा.

इंफोसिस के CEO सलिल पारेख ने ₹66.25 करोड़ की कमाई की.

HCL के CEO सी विजयकुमार ने FY23 में ₹28.4 करोड़ कमाए.

टेक महिंद्रा के CEO मोहित जोशी ने ₹13 करोड़ की कमाई की.

TCS के CEO के कृतिवासन को ₹25.36 करोड़ मिले. 

यह बड़ी आईटी कंपनियों में सबसे कम रही.