औषधीय गुणों का है खजाना....ये 5 पहाड़ी फल जरुर खाना 

'माल्टा' नींबू प्रजाति का खुशबूदार एंटी ऑक्सीडेंट और शक्तिवर्धक फल है.

जो उत्तराखंड के पहाड़ों में मिलता है, इसका रस और छिलका दोनों कारगर है.   

उत्तराखंड के पहाड़ों में नींबू प्रजाति का फल है चूख. 

कई फायदों वाला इस चूख का उपयोग चटनी, दाल आदि व्यंजनों में होता है.   

काफल एक पहाड़ी फल है, जोकि मुख्य रूप से उत्तराखंड में मिलता है.  

इस फल में कई तरह के औषधीय गुण मौजूद होते हैं.   

हिसालू आपको उत्तराखंड की पहाड़ी आसानी से देखने को मिल जाएगा.  

हिसालू अपने औषधीय तत्वों के लिए भी विख्यात है.  

ये फल घिंगारु , घिंघारू और नेपाली में घंगारू के नाम से मशहूर है. 

छोटे-छोटे लाल सेव जैसे दिखने वाले घिंघरु एक औषधीय पौधा है.