Hindalco Stock बना ब्रोकरेज का फेवरेट!

Moneycontrol News May 25, 2024

By Roopali Sharma

एल्युमीनियम सेक्टर की दिग्गज कंपनी Hindalco Industries ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं

मार्च 2024 तिमाही में मेटल कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 31.6 पर्सेट बढ़कर 3,174 करोड़ रुपये हो गया

एक साल पहले  कंपनी का मुनाफा 2,411 करोड़ रुपये था. नतीजे के साथ ही कंपनी ने निवेशकों के लिए 350% डिविडेंड का ऐलान किया है

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, FY24 की मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 0.2 पर्सेट बढ़कर 55,994 करोड़ रुपये हो गया

तिमाही आधार पर कंपनी के नेट मुनाफे में 36 पर्सेट की बढ़ोतरी देखने को मिली है

FY24 की चौथी तिमाही में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 0.25 पर्सेट बढ़कर 55,994 करोड़ रुपये हो गया

अमेरिकी एल्युमिनियम कंपनी नोवेलिस (Novelis) का मालिकाना हक हिंडाल्को के पास ही है

अन्य सेगमेंट की बात की जाए तो, तांबे (Copper) के बिजनेस सेगमेंट में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई

कॉपर सेगमेंट का रेवेन्यू 20 पर्सेट बढ़कर 13,424 करोड़ रुपये हो गया