मुस्लिम देशों में भी मौजूद हैं हिंदू मंदिर!

मलेशिया में मुस्लिम आबादी ज्यादा है, लेकिन हिंदू और तमिल भी हैं.

यहां बातू गुफाएं हैं, जिसके सामने हिंदू देवता मुरुगन की विशाल प्रतिमा है.

इंडोनेशिया में नौवीं सदी में बना प्रम्बानन मंदिर यहां का मशहूर मंदिर है.

ओमान में भी शिव मंदिर और श्रीकृष्ण भगवान का मंदिर है.

खाड़ी देश बहरीन में भी हिंदू मंदिर हैं क्योंकि यहां काम के लिए हिंदू आबादी जाती है.

बहरीन में शिवजी का मंदिर है और अय्यप्पा का विशाल मंदिर मौजूद है.

पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी ढाकेश्वरी माता का बड़ा मंदिर मौजूद है.

पाकिस्तान में कटासराज मंदिर हैं, जिसमें हिंदू देवताओं की प्रतिमाएं हैं.

अब यूएई के अबू धाबी में भी एक विशाल मंदिर का निर्माण हुआ है.