स्वाद में है दम....वजन करेगा कम

ज्यादातर लोग लजीज और तड़केदार खाना खाने के शौकीन होते हैं. 

दाल हो या सब्जी उन्हें बिना हींग के तड़के के रास नहीं आती.  

हींग खाने के साथ साथ सेहत के लिए भी लाभकारी होती है.  

हींग खाने के साथ साथ सेहत के लिए भी लाभकारी होती है. 

मप्र के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में बाबू दादा की दुकान है.  

इस हींग का सेवन करने से बॉडी का बढ़ता वजन तेजी से घटता है. 

आयुर्वेद के मुताबिक हींग कैंसर जैसी बीमारी के उपचार में असरदार है. 

इसे सब्जी, कड़ी में डाला जाता है ताकि खाने का स्वाद बढ़ जाए.  

साथ ही बदहजमी, कब्ज और पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करती है. 

इसका लेप एंटी इंफ्लेमेटरी के साथ साथ एंटीबायोटिक गुण भी होता है.