Gwalior Fort के बारे में आप कितना जानते हैं? यहां जानें 9 अनसुनी बातें
Gwalior Fort के बारे में आप कितना जानते हैं? यहां जानें 9 अनसुनी बातें
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मौजूद 'ग्वालियर किले' का निर्माण 8वीं शताब्दी में किया गया था.
ग्वालियर का किला देश के सबसे खूबसूरत किलों में से एक है. यहां देश-दुनिया से सैकड़ों पर्यटक आते हैं.
ग्वालियर के इस किले को भारत में 'जिब्राल्टर' के नाम से भी जाना जाता है.
इतिहासकारों के मुताबिक, इस महल का निर्माण राजा मानसिंह तोमर ने कराया था.
आज हम आपको किले के बारे में और इसके इतिहास के बारे में कुछ रोचक बातें बताते हैं
इस किले में सबसे खास है 'खुजरी महल' इस महल को राजा मानसिंह ने अपनी पत्नी मृगनैनी के लिए बनवाया था.
आपको बता दें, ग्वालियर का यह किला गोपाचल पर्वत नाम की पहाड़ी के ऊपर बना हुआ है.
किले के अंदर एक मंदिर है, जिसे सास बहू और पद्मनाभ मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.
ग्वालियर के इस किले को भारत में जिब्राल्टर के नाम से भी जाना जाता है।
क्लिक
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें