दिल्ली का ऐतिहासिक मकबरा, खूबसूरती बना देगी दीवाना

देश की राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक स्थलों की भरमार है.

देश की राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक स्थलों की भरमार है.

इस टॉम्ब की दीवारें आधी टूट चुकी हैं, लेकिन इसकी सुंदरता आज भी अलग नजर आती है.

दरिया खान टॉम्ब लोधी युग का बताया जाता है जिसके चारों ओर पेड़-पौधे है.

सिकंदर लोदी के शासनकाल में उन्होंने दिल्ली सल्तनत के लोदी राजवंश की स्थापना की थी.

उनका राज्याभिषेक 1451 में हुआ था और उनकी मृत्यु के बाद सिकंदर ने 1489 में कार्यभार संभाला था.

दरिया खान टॉम्ब इस प्रमुख व्यक्तिगतता की याद दिलाता है और उनके शासनकाल की यादें ताजगी से भर देता है.

टॉम्ब को देखने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन साउथ एक्सटेंशन पर उतरना पड़ेगा.

इसे दर्शन करके आपको इसके ऐतिहासिक महत्व का पता चलेगा.