जहां रहती थीं झांसी की रानी, बेमिसाल है वो किला

जहां रहती थीं झांसी की रानी, बेमिसाल है वो किला

यूपी के झांसी में रानी लक्ष्मी बाई के किले को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

यूपी के झांसी में रानी लक्ष्मी बाई के किले को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

झांसी किला ओरछा के राजा वीर सिंह देव ने साल 1613 में बंगरा पहाड़ी पर बनवाया था.

झांसी किला ओरछा के राजा वीर सिंह देव ने साल 1613 में बंगरा पहाड़ी पर बनवाया था.

किले के इसी द्वार से पर्यटक प्रवेश करते हैं, किले के अंदर 16 से अधिक दर्शनीय स्थल हैं.

किले के इसी द्वार से पर्यटक प्रवेश करते हैं, किले के अंदर 16 से अधिक दर्शनीय स्थल हैं.

रघुनाथ राव द्वितीय ने इस किले में लक्ष्मी मंदिर और रघुनाथ मंदिर का निर्माण करवाया.

रघुनाथ राव द्वितीय ने इस किले में लक्ष्मी मंदिर और रघुनाथ मंदिर का निर्माण करवाया.

इतिहास के जानकारों के अनुसार, अंग्रेजों ने 8 दिन तक किले पर गोले बरसाए, लेकिन किला न जीत सके.

इतिहास के जानकारों के अनुसार, अंग्रेजों ने 8 दिन तक किले पर गोले बरसाए, लेकिन किला न जीत सके.

कहा जाता है कि जब अंग्रेजों ने पूरे महल को घेर लिया, तब रानी लक्ष्मीबाई ने यहां से अपने घोड़े समेत छलांग लगाई थी.

कहा जाता है कि जब अंग्रेजों ने पूरे महल को घेर लिया, तब रानी लक्ष्मीबाई ने यहां से अपने घोड़े समेत छलांग लगाई थी.

यह रानी महल है, जिसमें लक्ष्मीबाई रहा करती थीं. इस महल को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं.

यह रानी महल है, जिसमें लक्ष्मीबाई रहा करती थीं. इस महल को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं.

रानी महल रानी लक्ष्मी बाई के आवासों में से एक था और झांसी किले के करीब स्थित है. इसे अब एक संग्रहालय में बदल दिया गया है.

रानी महल रानी लक्ष्मी बाई के आवासों में से एक था और झांसी किले के करीब स्थित है. इसे अब एक संग्रहालय में बदल दिया गया है.

यह वो रानी महल है जिसे राजा गंगाधर राव ने अपनी रानी के लिए बनवाया था.

यह वो रानी महल है जिसे राजा गंगाधर राव ने अपनी रानी के लिए बनवाया था.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें