होली का त्योहार पूरे देश में उत्साह के साथ मान्य जाता है.
होली से एक दिन पहले होलिका दहन मनाई जाती है.
अध्यात्मिक दृष्टि से होलिका दहन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.
इस वजह से इस दिन आपको कुछ कार्य नहीं करने चाहिए.
पंडित नंदलाल ने इसपर जानकारी दी है.
इस दिन आप भूल से भी किसी से कर्ज न लें.
होलिका दहन की अग्नि में भूल से भी घर का कूड़ा न डालें.
होलिका दहन देखने खाली हाथ बिलकुल न जाएं.
होलिका दहन देखने जा रही महिलाओं को खुले बाल नहीं रखने चाहिए.