होली का त्योहार सनातन धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.
इस साल होली 25 मार्च और होलिका दहन 24 मार्च को है.
ऐसे में आप होलिका दहन की रात कुछ आसान उपाय कर सकते हैं.
इससे माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
एक नारियल के ऊपर मिश्री रख कर उसे होलिका की अग्नि में चढ़ा दें.
इसके बाद 11 बार होलिका के चारों तरफ परिक्रमा करें.
7 पान के पत्तों एक एक इलायची और एक जोड़ा लौंग रख लें.
इसके बाद 7 बार होलिका की परिक्रमा करते हुए एक एक कर पान के पत्ते को अग्नि में चढ़ाएं.
होलिका दहन के बाद घर लौटने पर मुख्य द्वार पर दोनों तरफ दीपक जलाएं.
ये जानकारी अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम ने दी है.