रंगों का त्योहार यानी की होली अब नजदीक है.
ऐसे में बुंदेलखंड में होलिका दहन के दिन कुछ उपाय किए जाते हैं.
मान्यता है कि इससे बुरी नजर और बुरा साया दूर हो जाता है.
सनौद्ध गांव की बुजुर्ग द्रोपदी बाई ने इसपर जानकारी दी है.
होलिका दहन की रात घर के सभी लोगों की नजर उतारी जाती है.
हर सदस्य के हिसाब से काले उड़द के 7 दाने लिए जाते हैं.
फिर बारी-बारी इसे सात बार उनके सिर के ऊपर से घुमाकर फेरा जाता है.
सभी सदस्य के साथ ऐसा करने के बाद उड़द के दाने को लोग...
धधकती हुई होलिका में फेंक कर वापस लौट आते हैं.
इसके बाद बिना पीछे मुड़े सीधे घर लौटकर जाना चाहिए.