होली का त्योहार अपने साथ खुशियां और रंगों को लाता है.
लोग एक दूसरे को तरह तरह के रंग लगाकर होली मनाते है.
हालांकि इन रंगों में मौजूद केमिकल स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
ऐसे में आप रंगों से खेलने से पहले चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं.
नारियल का तेल और दही का फेस पैक से रंगों से होने वाली जलन से बचाव होता है.
रंग खेलने से पहले आंखों के आसपास और होठों पर वैसलीन लगा लें.
होली खेलते समय पानी भरपूर मात्रा में पीने से डिहाइड्रेशन से बचा जा सकता है.
होली खेलने के बाद चेहरे को अच्छे से साफ कर मॉइस्चराइजर लगाएं.
डॉ. संस्कृति चौहान (एमडी डर्मेटोलॉजी) ने ये जानकारी दी है.