Holi 2024: इस फूल से घर पर ही चुटकियों में बनाए हर्बल कलर

पलाश के फूलों से आप घर पर ही हर्बल कलर बना सकते हैं.

आदिवासी लोग भी इसकी मदद से रंग गुलाल बनाते हैं.

ये रंग नेचुरल होता है और स्किन के लिए नुकसानदेह नहीं होता.

रंग गुलाल बनाने के लिए इन फूलों को पूरे दिन धूप में सुखा लें.

इसके बाद इसे गर्म पानी में अच्छी तरह उबाल लें.

2 घंटे उबलने के बाद इसका रंग पानी में पूरी तरह घुल जाता है.

इस पानी को छानकर ठंडा कर लें.

इस तरह लिक्विड लाल रंग तैयार हो जाता है.

इसकी मदद से आप चटक लाल रंग बना सकते हैं.