मेहंदीपुर बालाजी धाम में इन दिनों अद्भुत माहौल है.
यहां हर कोई भक्ति और होली के रंगों में रंग चुका है.
दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
यहां केसरिया पताका और प्रसादी चढ़ाने की परंपरा है.
यहां 22 से 27 मार्च तक होली मेला चलने वाला है.
श्रद्धालुओं को बालाजी मंदिर ट्रस्ट लंगर प्रसाद भी दे रहा है.
साथ ही पेयजल और सुरक्षा के भी बंदोबस्त किए गए हैं.
यहां भक्त अबीर गुलाल उड़ाते और नाचते गाते पहुंच रहे हैं.
इससे यहां का माहौल भक्तिमय हो चुका है.