होली खेलने के दौरान रखें इन बातों का ध्यान !

होली रंगों का त्योहार है. इस त्योहार में लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों के चेहरे पर गुलाब-अबीर लगाकर होली खेलते हैं

सबसे ज्यादा होली का इंतजार बच्चों को रहता है. होली के मौके पर अपनी पिचकारी और रंग लेकर बच्चे घर से बाहर निकल जाते हैं 

बच्चों के इस उत्साह में कुछ लापरवाही कर जाते हैं. जिसके कारण त्योहार में खलल पड़ सकती है

होली खेलते समय कुछ सावधानियां बरतेंगे तो आपकी होली उमंग और उल्लास से भरपूर रहेगी

होली खेलने जा रहे हैं तो सनस्क्रीन लगाकर जाएं. यह आपकी त्वचा को धूप में झुलसने से बचाएगा

Moisturiser

होली खेलते समय आप अपनी त्वचा पर नारियल का तेल लगा सकते हैं. ऐसे में अगर शरीर पर रंग लग गया है तो उसे छुड़ाना आसान होगा

Use Of Coconut Oil

 पूरी बाजू के कपड़े पहनें. आप त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए वाटरप्रूफ कपड़े भी पहन सकते हैँ

Waterproof Clothing

आंखों का खयाल रखने के बावजूद यदि उनमें रंग या गुलाल चला जाए तो आंखों को तुरंत साफ पानी से धोएं

Wash Eyes

बाजार की मिठाइयों या खानपान से दूरी रखें या गुणवत्ता जांच होने के बाद ही उसका सेवन करें

Quality Checking

होली खेलते समय नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. भांग जैसी चीजों से दूर रहें

Alcohol

त्वचा की एलर्जी या आंखों में एलर्जी हो गई है या सूजन आ गया है तो ऐसी स्थिति में चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए