इन फूलों से घर पर ही बनाए गुलाल और रंग

पुराने समय में होली के लिए फूलों से रंग बनाए जाते थे.

फूलों से बने रंग त्वचा के लिए लाभदायक होते हैं.

रंग बनाने के लिए सबसे ज्यादा मांग पलाश यानि टेसू के फूल की रहती है.

केसरिया रंग के इस खूबसूरत फूल से घर पर ही रंग या गुलाल बनाकर होली खेलने की परंपरा रही है.

पलाश के फूल से बहुत आसानी से घर पर रंग या गुलाल बनाया जा सकता है.

2 लीटर पानी के लिए कम से कम 200 ग्राम सूखे हुए पलाश के फूल उबाल ले.

फूल को उबालने के बाद पानी का रंग केसरिया हो जाएगा.

आप पलाश के फूल से घर पर गुलाल भी बना सकते हैं.

सबसे पहले पलाश के फूल को सुखा लें और फिर बारीक पीस ले.

सूखे हुए फूल को पीसने के बाद पाउडर को कपड़े से छान कर इसका गुलाल के रूप में प्रयोग किया जा सकता है.