होलिका दहन फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.
इस साल होलिका दहन 24 मार्च को देशभर में मनाया जाएगा.
होलिका दहन देखना बहुत शुभ माना जाता है.
इसका लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और घर से नकारात्मक ऊर्जाएँ दूर होती हैं.
हालाँकि, कुछ लोगों को होलिका दहन नहीं देखने की सलाह दी जाती है.
नवविवाहित दुल्हनों को होलिका दहन देखने से बचना चाहिए.
गर्भवती महिलाओं, बहुओं और सास-ससुर को भी होलिका दहन देखने से बचना चाहिए.
इस साल होलिका दहन का शुभ समय रात 10:27 बजे से 12:02 बजे तक है.