होली पर ट्राई करें बाजरे का दहीबड़ा!

होली आने में बस कुछ   दिन का वक्त बचा है. 

ऐसे में अगर आप डाइट पर हैं या डायबिटीज के पेशेंट हैं.

लजीज व्यंजन खाना चाहते हैं तो टेंशन की बात नहीं है. 

यह रेसिपी झारखंड में आदिवासियों के बीच अधिक लोकप्रिय है.

यहां खासकर होली के दिन बाजरे का दही बड़ा बनाया जाता है. 

बाजरे में उच्च फाइबर होता है, जिससे यह आराम से डाइजेस्ट हो जाता है. 

जो लोग डाइट करते हैं,उनके लिए तो यह वरदान है. 

यह वजन बिल्कुल भी नहीं बढ़ाता व पाचन को और दुरुस्त करता है.

कैलोरी कम होने की वजह से वजन घटाने में भी मदद करता है.