होली पर ज्यादा भांग पीने के नुकसान!

होली रंगो का त्योहार है.

रगों का मजा भाग के साथ आता है.

यह देश में लंबे समय से चली आ रही परंपरा है.

लेकिन हद से ज्यादा भाग नुकसानदायक हो सकती है.

जानते है भांग पीने के नुकसान के बारे में.

ज्यादा भांग पीने से चिंता, भ्रम और अवसाद हो सकता है.

इससे उल्टी, मतली, सिरदर्द और थकान हो सकती है.

भांग आपके समन्वय और निर्णय लेने की क्षमता को कम कर सकती है.

भांग के प्रभाव में गाड़ी चलाना गैरकानूनी और खतरनाक है.