होली पर करें ये काम, पूरी होगी हर इच्छा

हिंदू धर्म में होली का बहुत ही खास महत्व है.

यह पर्व हर वर्ष फाल्‍गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है.

होली का पर्व हंसी-ठिठोली, आपसी मतभेद भूलाकर प्रेम-सद्भाव से रहने का संदेश देता है.

होली नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा लाती है.

घर का हर सदस्य घी में भीगी हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता होलिका दहन में चढ़ाएं और होली की 11 परिक्रमा करें.

घर में सुख समृद्धि के लिए:

आपकी हर मनोकामना पूरी हो इसके लिए होली के दिन से अगले 40 दिन तक बजरंग बाण का नियमित रूप से पाठ करें लाभकारी होगा.

होली के दिन मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें.

धन हानि की समस्या के लिए:

और पूरे श्रद्धाभाव से उसके ऊपर दो मुखी दीपक जला कर मन ही मन धन हानि से बचाव की प्रार्थना करें.

जब दीपक शांत हो जाए तो उसे होली की अग्नि में डाल दें.