Holi 2024: होलिका दहन पर करें गेहूं के ये आसन उपाय!

होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है.

इस साल होलिका दहन 24 मार्च को मनाई जाएगी.

मान्यताओं के अनुसार होलिका की अग्नि काफी पवित्र होती है.

ज्योतिष शास्त्र में होलिका दहन के लिए कुछ उपाए बताए गए हैं.

मान्यता है कि इन उपायों से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

गेंहू की 7 खड़ी बालियों को लेकर खुद के ऊपर से 7 बार घुमाएं.

इसके बाद इन बालियों को होलिका की पवित्र अग्नि में डाल दें.

दहन से पहले काले तिल को अपने ऊपर से 3 बार घुमा कर होलिका में डाल दें.

ऐसा करने से जीवन में हर तरह की समस्याएं खत्म हो जाएंगी.

ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने ये जानकारी दी है.