होलिका दहन के समय ये अनाज जलाया जाता है

होली देश का एक महत्वपूर्ण, बड़ा और रंगों भरा त्योहार है.

होली से ठीक एक दिन पहले होलिका दहन मनाई जाती है.

प्रत्येक वर्ष होली फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को पड़ता है.

धार्मिक दृष्टि से देखें तो होलिका दहन एक पवित्र परंपरा है.

होलिका दहन अच्छाई पर बुराई की जीत का प्रतीक माना जाता है.

होलिका दहन में कुछ चीजों को अर्पण करने से सुख समृद्धि, खुशहाली मिलती है.

होलिका दहन के समय परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ नया अन्न,

यानि गेहूं, जौ एवं चने की हरी बालियों को लेकर पवित्र अग्नि में समर्पित करना चाहिए.