गुड़हल का पौधा लगाने के लिए बेस्ट है ये समय

गुड़हल अपने रंग-बिरंगे फूलों के लिए जाना जाता है.

कई लोग शौक से इसे अपने घर में भी लगाते हैं.

कृषि वैज्ञानिक अटल तिवारी ने लोकल 18 को बताया कि,

इस पौधे को लगाने के लिए जुलाई सबसे सही समय है.

इसके लिए हम लोग सबसे पहले एक दोमट मिट्टी लें.

एक भाग केचुआ खाद और एक भाग में बालू ले लें.

फिर तीनों को एक साथ अच्छी तरह से मिला लें.

इस मिश्रण में पौधा लगाएं और बराबर मात्रा में पानी देते रहें.

साथ ही पानी निकलने के लिए छेद जरूर रखें.