अमित शाह बोले
कब दौड़ेगा शेयर बाजार?
Rohit Jha/Share Market
शेयर बाजार में
बीते कुछ दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी है
सोमवार को खुलने
के साथ ही शेयर मार्केट क्रैश हो गया
सेंसेक्स 700 अंक,
तो निफ्टी 200 अंक तक फिसल गया
क्या बाजार के
बिखरने के पीछे इलेक्शन का कोई कनेक्शन है?
इसे लेकर देश के
गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है
उन्होंने कहा गिरावट
को चुनावों से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए
एक इंटरव्यू में शाह
ने शेयर बाजार में जारी गिरावट को लेकर बात की
उन्होंने कहा कि
4 जून 2024 के बाद स्टॉक मार्केट में तेजी आने वाली है
अमित शाह ने बाजार में
तेजी का अनुमान लगाते हुए इसके पीछे की वजह
भी बताई है
उन्होंने कहा कि जब भी
देश में स्थिर सरकार आती है, बाजार में उछाल आता है
हमारी सीटें 400 के
पार जाने वाली हैं, फिर
मोदी सरकार आएगी
साथ ही मार्केट में
तेजी भी देखने को मिलेगा हमेशा ऐसा ही हुआ है
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI