मानसून में गले की खराश दूर करने के उपाय
मानसून में सर्दी-जुकाम, गले में खराश की समस्या आम है.
कई बार बारिश में भीगने के कारण गले में इंफेक्शन होता
है.
दर्द, छाले, खराश की समस्या एक सप्ताह तक बनी रहती है.
गुनगुने पानी में नमक मिक्स करके गरारे करने से राहत म
िलेगा.
अदरक, कैमोमाइल, दालचीनी से बनी हर्बल टी पीने से आराम मिलेग
ा.
शहद में अदरक का रस मिलाकर खाने से खराश के लक्षण कम होंगे.
गर्म दूध में हल्दी, काली मिर्च पाउडर मिलाकर पीने से आराम म
िलेगा.
मुलेठी की चाय पीने से गले में खराश, खुजली की समस्या कम होती है.
इन तरीकों से आराम ना मिले तो डॉक्टर से संपर्क करें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें