चेहरे से अनचाहे बाल हटा देंगे ये फेस मास्क

कुछ महिलाओं के चेहरे पर छोटे-छोटे बाल अधिक होते हैं.

पीसीओएस, हार्मोनल इम्बैलेंस आदि के कारण ऐसा होता है.

इन अनचाहे बालों को घरेलू उपायों से कम कर सकती हैं.

हल्दी, दूध का पेस्ट लगाने से फेशियल हेयर ग्रोथ रुक सकती है.

इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर रब करें, छोटे बाल निकल जाएंगे.

पपीता और हल्दी का मास्क हेयर फॉलिकल्स को कमजोर करता है.

लेमन जूस और चीनी से बने स्क्रब लगाने से फेशियल हेयर कम हो.

बेसन, दही, हल्दी वाला फेस मास्क फेशियल हेयर ग्रोथ कम करे.

ये फेस मास्क अप्लाई करने के बाद लाभ ना दिखे तो एक्सपर्ट से मिलें.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें