Romantic Adventures से भरी है यह हनीमून place

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 15, 2024

गर्मी में सभी ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जहां ठंडी हो और वे अपने पार्टनर के साथ सुकून के पल बिता सकें

यदि आप भी ऐसी जगह जाना चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन हनीमून पर जाने के लिए परफेक्ट रहेंगे

अगर आप अपने पार्टनर के साथ मनाली जा रहे हैं तो कम से कम 2 से 3 दिन का समय जरूर निकालें

रोमांटिक गतिविधियों और मनाली की सुंदरता का आनंद लेने के लिए यह सबसे अच्छा समय है

मनाली की मशहूर जगहों को घूमने के अलावा कपल कई सारी रोमांटिक एक्टिविटी का लुत्फ भी उठा सकते हैं

यहां कई खूबसूरत मनाली हनीमून स्पॉट हैं, जो कपल को बेहतर अनुभव कराते हैं जैसे, मशहूर रोहतांग पास, गुलाबा, कोठी, रफाला फॉल्स 

यहां कपल ट्री हाउस में रुक सकते हैं और भीड़ से दूर एक शांत इलाके में एक-दूसरे के साथ समय बिता सकते हैं

मनाली से 14 किमी दूर Solang Valley है, जहां पहुंचने के लिए 3 से 4 घंटो का वक्त लगता है

यहां Paragliding, स्कीइंग, पैरासूटिंग, हॉर्स राइडिंग कर सकते हैं. यह वैली पैराग्लाइडिंग के लिए भारत की बेस्ट जगहों में से एक है

अगर आप हवाई मार्ग से मनाली जा रहे हैं तो भुंतर निकटतम Airport  है जो मनाली से 50 किमी दूर है. यहां से आप मनाली के लिए टैक्सी ले सकते हैं