दुनिया की अनोखी जगह जहां लोग खाने में मसाले नहीं मिट्टी और रेत डालते हैं!

इरान में एक आइलैंड है जिसका नाम है होर्मुज आइलैंड.

इसे रेनबो आइलैंड भी कहते हैं क्योंकि यहां की मिट्टी और रेत रंगीन है.

पहाड़ों पर भी इंद्र धनुष की तरह निशान नजर आते हैं.

ओर्मुज आइलैंड के लोग खाने में नमक या मसाले नहीं, मिट्टी और रेत डालते हैं.

यहां कि मिट्टी और रेत में नमक, आयरन और अन्य खनिज काफी मात्रा में होते हैं.

ये सारे ही खनिज शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं.

खाने में डालने से पहले उसे अच्छे से साफ कर लिया जाता है.

यहां के कई पकवान काफी फेसम हैं मगर मछली से बनी डिश सबसे चर्चित होती है.

सार्डाइन्स, किल्का और मोमाघ यहां की प्रमुख मछलियां हैं.