सबसे तीखी मिर्च देखी है आपने ?
मिर्च तीखी होती है, यह तो पता है पर सबसे तीखी मिर्च के बारे में जानते हैं?
ऐसी मिर्च जो एक भी डाल दी जाए तो 100-200 लोगों का भोजन बन जाए.
इतनी झन्नाटेदार मिर्च कि एक बार इसके बारे में जानने के बाद छूने से डरेंगे.
दुनिया की सबसे तीखी मिर्च में से एक का उत्पादन असम में भी होता है.
असम में पैदा होने वाली भूत जोलकिया मिर्च तो गिनीज बुक में भी शामिल.
ब्रिटेन में पैदा होने वाली ड्रेगन्स ब्रेथ तो सामान्य मिर्च से 2000 गुना तीखी.
चॉकलेटी रंग वाली 7 पॉट डुगलाह की 1 मिर्च से 7 बर्तन का खाना बना सकते हैं.
ट्रिनिदाद बच स्कॉर्पियन मिर्च को सिर्फ जीभ पर रखने के लिए बड़ा जिगर चाहिए.
कैरोलिना रीपर इतनी तीखी कि भूत जोलकिया से पहले इसके नाम रिकॉर्ड था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें