Hudco के शेयर चढ़े साल के हाई पर

Hudco के शेयर चढ़े साल के हाई पर

28 दिसंबर का दिन हुडको (Housing & Urban Development Corporation Ltd) निवेशकों के लिए बेहद शानदार साबित हुआ

शेयर में शुरुआती कारोबार में करीब 19 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिली और 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ

कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौता किया है

जिसके तहत राज्य में Residential और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की Financing के लिए HUDCO की ओर से 14500 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जाएगा

इसके अलावा कंपनी के डायरेक्टर कॉरपोरेट प्लानिंग के कार्यकाल को भी बढ़ाया गया है

इन दो डेवलपमेंट्स की वजह से शेयर में जमकर खरीदारी हो रही है

सुबह हुडको का शेयर बढ़त के साथ BSE पर 116 रुपये पर खुला. कुछ ही देर में इसने पिछले बंद भाव से करीब 19 प्रतिशत की तेजी देखी

NSE पर शेयर 114 रुपये पर खुलकर 135.65 रुपये के हाई तक गया, जो 52 वीक का नया हाई है

हुडको शेयर का अपर प्राइस बैंड BSE पर 136.89 रुपये और NSE पर 136.80 रुपये है, जिस तक पहुंचने में कुछ ही फासला बाकी है