हरा-भरा गांव...फिर भी कहलाता है
'घोस्ट विलेज'
गांव का नाम सुनते ही आपको चारों ओर हरियाली, शांति और सुकून का एहसास होता है.
ऐसा ही एक खूबसूरत गांव है चीन का हाउतौवान.
पहाड़ियों पर बसे इस गांव में 'स्वर्ग के बगीचे' जैसी हरियाली है.
हालांकि, अब यह गांव लगभग वीरान हो गया है और यहां केवल कुछ ही लोग रहते हैं.
एक समय में यह छोटा सा गांव 2000 से अधिक मछुआरों का घर था.
यहां रहने वाले ज्यादातर लोग 90 के दशक में काम की तलाश में बड़े शहरों में चले गए.
वहां बसने के बाद वे इस गांव में वापस नहीं लौटे और यह गांव वीरान हो गया.
इसके उजाड़ होने के कारण अब इसे 'भूतिया गांव' कहा जाता है.
हालांकि, गांव का वीडियो वायरल होने के बाद लोग यहां फिर से जुटने लगे हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें