अंतरिक्ष में सांस कैसे लेते एस्ट्रोनॉट?
अंतरिक्ष में वायुमंडल नहीं, फिर वहां जाने वाले एस्ट्रोनॉट कैसे लेते हैं सांस.
स्पेस में धरती की तरह सांस लेना असंभव क्योंकि वहां ऑक्सीजन है ही नहीं.
शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं
एस्ट्रोनॉट के साथ अंतरिक्ष में ऑक्सीजन भी भेजी जाती है ताकि वे सांस ले सकें.
अंतरिक्ष यान में हवाई जहाज की तरह ऑक्सीजन का इंतजाम किया जाता है.
एस्ट्रोनॉट जब अंतरिक्ष यान से बाहर जाते हैं तो ऑक्सीजन सिलेंडर साथ होता है.
अंतरिक्ष में ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद से सांस लेना भी आसान नहीं होता.
इसलिए स्पेसवॉक करते वक्त एस्ट्रोनॉट खास तौर पर तैयार स्पेससूट पहनते हैं.
इन स्पेससूट में ऑक्सीजन भरी होती है, जिससे एस्ट्रोनॉट सांस लेते हैं.
शरीर से नाइट्रोजन निकालने का एक तंत्र भी होता है, वरना रहना मुश्किल होता.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें