भारतीय सेना में कैसे बनते हैं डॉक्टर?

भारतीय सेना में फ्रंट पर लड़ने के साथ कई सपोर्टिंग ब्रांच भी हैं.

भारतीय सेना में मेडिकल सर्विस भी एक महत्वपूर्ण ब्रांच है.

इसमें डॉक्टर के रूप में भर्ती होकर करियर बनाया जा सकता है.

सेना के मेडिकल सर्विस ब्रांच में डॉक्टर बनने के दो तरीके हैं.

Circled Dot

MBBS/BDS करके एसएसबी इंटरव्यू के जरिए.

डॉक्टर बनने का दूसरा तरीका है 12वीं और NEET पास करके.

स्टूडेंट्स  NEET पास करके AFMC से MBBS कर सकते हैं.

AFMC से  MBBS के बाद डॉक्टर बनने पर परमानेंट कमीशन मिलता है.

मेडिकल सर्विस ब्रांच में सैलरी 97000 रुपये महीने तक मिलती है.