बढ़ते तनाव से राहत दिला सकते हैं ये 8 टिप्स!

by Roopali Sharma | SEP 09, 2024

आज के इस भागदौड़ भरे जीवन में कई लोग एंग्जाइटी से जूझ रहे हैं, जो एक Mental Health Problem है

एंग्जाइटी से पीड़ित लोगों को रात के समय कई तरह की चिंताएं सताती हैं, जिसकी वजह से वो सुकून से नहीं सो पाते.आइए जानते हैं एंग्जाइटी को कैसे करे कम

 एंग्जाइटी से छुटकारा पाने के लिए रोजाना सोने से पहले शांत और सुकून भरे गाने सुने,इससे आपको रात के समय एंग्जाइटी नहीं होगी और अच्छी नींद आएगी

Listen Songs

रात में होने वाली एंग्जाइटी से मुक्ति पाने के लिए रोजाना सोने से पहले मेडिटेशन करें. इससे आपका मन शांत होगा और चिंताएं भी कम हो जाएंगी

Meditation

शरीर और दिमाग को आराम देने के लिए सोने से पहले एक कप कैमोमाइल चाय पिएं. इससे स्ट्रेस और एंग्जाइटी कम होगी और अच्छी नींद आएगी

Drink Chamomile Tea

चिंता को कम करने के लिए लैवेंडर, कैमोमाइल और वेटिवर जैसी सुगंधों का इस्तेमाल करें

Aromatherapy

सोने से पहले गर्म पानी से नहाएं. ऐसा करने से रात को होने वाली एंग्जाइटी की समस्या को कम करने में मदद मिलती है क्योंकि नहाने से मांसपेशियों को आराम मिलता है

Take A Hot Bath

सोने से पहले एक कागज पर अपने मन के विचारों को लिखिए. ऐसा करने से आपका मन हल्का होगा और रात में एंग्जाइटी भी नहीं सताएगी 

Write Down Thoughts

 सोने से कम से कम 2 घंटे पहले फोन और टीवी के इस्तेमाल से परहेज करने से एंग्जाइटी की समस्या को कम करने में मदद मिलती है

Phone & TV