गमले में आसानी से उगा सकते हैं अदरक, इन टिप्स को करें फॉलो
Moneycontrol News April 8, 2024
अदरक चाय से लेकर कई खाने की चीजों का स्वाद बढ़ाने के लिए हर घर के किचन में इस्तेमाल किया जाता है
अदरक खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है
हर रोज फ्रेश अदरक को प्राप्त करने के लिए आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके घर के गार्डन में अदरक का पौधा लगा सकते हैं
अदरक का पौधा बोने के लिए सबसे पहले एक गमला और उसमे पौधे को लगाने के लिए मिट्टी तैयार कर लें
बगीचे में अदरक लगाने के लिए बीज के रूप में अदरक के टुकड़े का ही उपयोग करें
आप थोड़े बड़े आकार का प्लास्टिक या मिट्टी का कोई भी गमला चुन सकते हैं
ध्यान रखें गमले में मिट्टी सही मात्रा में भरकर उसमें पानी डालें और कुछ देर धूप लगा दें, ऐसा करने से मिट्टी सही तैयार होती है
अदरक में
खाद
डालने के लिए आप कम्पोस्ट खाद को पौधे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
अदरक को अंकुरित करके दो या तीन इंच तक काटकर मिट्टी में कम से कम दो या तीन इंच भीतर तक लगाएं
अदरक का पौधा लगाने के बाद समय-समय देखभाल भी करना बेहद ज़रूरी है. इसके लिए समय-समय आप पौधे में दवा का छिड़काव करते हैं
20 से 25 दिन में अदरक तैयार हो जाता है. फिर, इसे आप सावधानीपूर्वक निकाल सकते हैं