रात में कैसे देख लेती हैं बिल्लियां, जानें सबकुछ

बिल्लियां रात में देखने के लिए अपने विशिष्ट गुणों का इस्तेमाल करती हैं.

बिल्लियों की ऑंखें हमारी ऑंखों से भीन्न होती हैं.

उनके ऑखों में रेटीना के पिछे एक और लेयर होता है.

जिसको टेप्टम कहा जाता है.

यह लेयर आईने के समान रीफ्लेक्टिव होती है.

यह रेटीना के बाद दोबारा प्रकाश को सेंस करती है.

जिससे इसके देखने के क्षमता दुगनी हो जाती है.

इसी रीफ्लेक्टिव लेयर होने के कारण इनकी ऑखे अंधेरे में भी चमकती हुए दिखाई देती है.

बिल्ली की अंडाकार आँखें और बड़ी कॉर्निया भी अधिक प्रकाश इकट्ठा करने में सहायक हैं.

रात को देखने के मामले में बिल्लियाँ मनुष्यों से अधिक शक्तिशाली हैं.