कितना खतरनाक हो सकता है जॉम्बी अटैक? वैज्ञानिकों ने बताया
फिल्मों में अक्सर आपने जॉम्बी अटैक देखा होगा.
लेकिन, अगर वास्तविक दुनिया में जॉम्बी अटैक हो जाए तो क्या होगा?
एक नई रिसर्च में फिनलैंड के आल्टो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने भयानक परिणामों के साथ इसका जवाब दिया है.
उनका मानना है कि 7 घंटे में जॉम्बी फिनलैंड जैसे देश पर कब्जा कर सकते हैं.
यानी, पूरे देश में जॉम्बी वायरस को फैलने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा.
दरअसल, वैज्ञानिकों ने रिसर्च के लिए एक प्लेग मॉडल तैयार किया है.
मॉडल से पता चला कि अगर प्लेग फैलता है, तो यह संभवतः बहुत तेजी से फैलेगा.
इसे रोकने के लिए उस शख्स को खत्म कर दो या उसे अलग कर दो.
अन्यथा, ये वायरस पूरे देश को अपनी चपेट में ले लेगा.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें