1526 में भारत में एंट्री के बाद बाबर ने कई युद्ध लड़े थे.
पानीपत युद्ध के बाद 1527 में बाबर ने खानवा का युद्ध लड़ा था.
यह युद्ध बाबर और मेवाड़ के राजपूत राजा राणा सांगा के बीच लड़ा गया था.
खानवा के युद्ध में बाबर ने राजपूत राजा राणा सांगा को हराया था.
खानवा के युद्ध में जीत हासिल करने के बाद बाबर को गाज़ी की उपाधि मिली थी.
यह युद्ध राजस्थान के भरतपुर ज़िले के खानवा गांव में लड़ा गया था.