05 साल बाद फिर कैसे लौटा निपाह वायरस

केरल में 05 साल पहले निपाह वायरस ने तहलका मचा दिया था

तब इससे 17 लोगों की मौत हुई थी और 19 इससे संक्रमित 

अब केरल में कोझीकोड जिले में फिर इससे लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है

आमतौर पर माना जाता है कि ये बीमारी चमगादड़ में मौजूद वायरस से फैलती है

ये संक्रमित फल खाने से लेकर संपर्क में आने वाले जानवरों और मानवों से फैलती है

सिरदर्द, सांस लेने में दिक्कत, खांसी, सूखा गला, डायरिया, उल्टी इसके लक्षण हैं

जानवरों के नजदीक संपर्क में रहने वालों में इससे ग्रसित होने का डर ज्यादा होता है.

पेड़ के फलों, फलों के जूस और खजूर से भी इसके फैलने की बात कही जाती रही है

वैसे राहत की बात ये है कि फिलहाल हालत नियंत्रण में है

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें