हमारे चेहरे की स्किन को कैसे प्रभावित करते हैं बैक्टीरिया? स्टडी में आया सामने

उम्र बढ़ने का पहला संकेत चेहरे पर झुर्रियों का नजर आना होता है.

इसका आम और सबसे बड़ा कारण सूरज की रोशनी को माना गया है.

लेकिन, अब वैज्ञानिकों का मानना है कि बैक्टीरिया की वजह से भी झुर्रियां आ सकती हैं.

क्योंकि, झुर्रीदार चेहरे पर अधिक प्रकार के बैक्टीरिया पाए जाते हैं.

ये दावा कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन डिएगो के सेंटर फॉर माइक्रोबायोम इनोवेशन और लोरियल रिसर्च एंड इनोवेशन के शोधकर्ताओं ने किया है.

रिसर्च के लिए टीम ने 18 से 70 वर्ष की आयु की 650 महिलाओं को शामिल किया.

इस दौरान शोधकर्ताओं ने कई महिलाओं के चेहरे पर अधिक माइक्रोबायोम पाएं.

यानी, चेहरे पर बैक्टीरिया की बहुत सारी विभिन्न प्रजातियां मौजूद मिलीं.

ऐसे महिलाओं के चेहरे पर क्रो फीट समस्याओं को सबसे ज्यादा देखी गईं.